तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून – प्रेमनगर पुलिस ने रात के अंधेरे में तमंचे की नोक पर मोटरसाइकिल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है दरअसल घटना राजधानी देहरादून के प्रेमनगर इलाके की है जहाँ 7 जुलाई को रात तकरीबन 10 बजे कंपनी से घर लौट रहे व्यक्ति से तीन बदमाशों ने तमंचा दिखा कर बाइक लूट की वारदात को अंजाम दे फरार हो गए थे। बदमाशों की तलाश में प्रेमनगर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया आसपास लगे CCTV खंगाले तो बदमाशों के द्वारा लूट कर ले जाई गई मोटरसाइकल पर तीनों बदमाश नजर आए,देहरादून से पौंटा हिमाचल हरियाणा तक पुलिस ने बदमाशों की तलाश में 2 हजार से ज्यादा CCTV खंगालने के बाद आखिर कार बदमाशों तक पुलिस पहुंच सकी।
तमंचे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों में से 2 को सुखजिंदर उर्फ सुक्खू और शिव कुमार को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है जिनके पास से पुलिस ने लूट कर ले गए बाइक एक तमंचा और 3 कारतूस भी बरामद किए है वही तीसरे साथी अमरजीत की तलाश में पुलिस जुटी है पुलिस पूछताछ में पता चला है कि मोटरसाइकल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश IELTS की परीक्षा दे चुके है और विदेश में नौकरी करने के लिए प्रयास कर रहे थे जहाँ जाने के लिए पैसों की तंगी आड़े आ रही थी तो इन्होंने देशी तमंचा खरीद कर मोटरसाइकलें लूटना शुरू कर दिया।
SSP देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि तीनों अपराधियों ने कुछ दिन पहले ही देहरादून के प्रेमनगर इलाके में पढ़ाई का हवाला देते हुए किराए पर मकान लिया था प्रेमनगर पुलिस अब पकड़े गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी अन्य राज्यों से जानकारी जुटा रही है वही लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने दस हजार का नकद ईनाम देने की घोषणा की है।