Uttarakhand
उत्तराखंड वासियों को फिलहाल बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है । जहां बारिश पहले ही प्रदेश में काफी तबाही मचा चुकी है । तो वही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से एक बार फिर प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों के लिए आगामी 21 अगस्त से 24 अगस्त तक के लिए भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है ।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निर्देशक विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में भारी बारिश का दौर एक बार फिर 21 अगस्त से ही शुरू हो जाएगा। जो कि आगामी 24 अगस्त तक जारी रहेगा । इस दौरान विशेषकर देहरादून, पौड़ी , चंपावत, बागेश्वर और अन्य ऊंचाई वाले पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है ।
वहीं दूसरी तरफ मौसम निर्देशक विक्रम सिंह के मुताबिक 25 अगस्त के बाद प्रदेश में बारिश में कुछ कमी देखने को मिलेगी । ऐसे में यदि आप उत्तराखंड आने का प्लान बना रहे हैं तो मौसम का मिजाज देखते हुए ही उत्तराखंड आने का प्लान बनाएं ।