उत्तराखंडक्राइमपुलिसबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य

पंखे से लटककर जान दे रही लड़की के लिए संकटमोचक बनी देहरादून की डालनवाला पुलिस

देहरादून – राजधानी देहरादून के 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि एक लड़की ने अपने को सालावाला में अपने कमरे में बंद करके रखा है तथा पंखे पर लटकी दिख रही है इस सूचना पर चौकी प्रभारी हाथीबड़कला पुलिसकर्मी समेत के साथ त्वरित मौके पर पहुंचे तो उक्त लड़की ने अपने को दरवाजे की कुंडी लगाकर बंद किया हुआ था खिड़की से देखने पर लडकी पंखे पर लटकी हुई दिख रही थी इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कमरे का दरवाजा तोड़कर लड़की को पंखे से रस्सी काटकर नीचे उतारा गया उस समय तक लडकी की सांसे चल रही थी इस पर त्वरित लड़की को चीता कर्मचारीयों की मदद से घर से लिंक रोड पर उठा कर अपने प्राइवेट वाहन से मैन रोड तक लाया गया तथा पूर्व में 108 एंबुलेंस को सूचित करने पर दिलाराम चौक के पास 108 एंबुलेंस पहुंची तो तुरंत उपचार हेतु घायल लड़की को एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया तथा परिजनों के साथ दून मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर लड़की वर्तमान में इलाज जारी है लडकी की माता जी से पूछा तो उसकी माता जी ने बताया कि घर की छोटी- छोटी बातों से मैंने उसे डांट दिया था उसी के कारण नाराज होकर उसने कमरे में जाकर ये सब किया और कोई कारण नहीं बताया वर्तमान में लड़की का उपचार दून मेडिकल में चल रहा है डाक्टरों ने खतरे से बाहर बताया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही से एक लड़की की जान बच गई जिसके लिए लड़की के परिजनों ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य पर प्रसंशा एवं धन्यवाद दिया जिसके चलते डालनवाला पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण जान देने जा रही युवती की जान बच पाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button