उत्तराखंडचारधाम यात्रादेश-विदेशबड़ी खबरब्यूरोक्रेसीराजनीतिसामाजिकस्वास्थ्य
Uttarakhand : केदारघाटी में भूस्खलन की चपेट में आने से 19 लोग लापता, सीएम धामी पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम
Uttarakhand
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में गुरुवार देर रात भारी बारिश के चलते पहाड़ी से मालवा सड़क मार्ग पर आ गया जिसकी वजह से तीन दुकान जमी दोष हो गई हैं वहीं इस घटना में 19 लोगों के लापता होने की सूचना प्राप्त हो रही है । इसमें 08 लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं।
वही इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सवेरे आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों से केदार घाटी की घटना का अपडेट लिया। साथ ही सीएम ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत अन्य दलो को घटनास्थल पर सक्रिय रहने के निर्देश दिए।
वहीं प्रदेश के सभी पहाड़ी जनपदों के जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि यदि उनके जिले में पहाड़ियों और नदियों के किनारे लोग बसे हुए हैं तुम मौसम की पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए तो ऐसे स्थान में रहने वाले लोगों को जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए ।