देहरादून – पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में खनन माफिया किस कदर बेलगाम हैं । इस बात का अंदाजा आप हमारी इस खबर से लगा सकते हैं कि हाल ही में देहरादून के जैंतनवाला में अवैध खनन सामग्री ले जाने से रोकने पर ट्रैक्टर ट्राली वाले ने पुलिस कांस्टेबल पर ही ट्रैक्टर ट्राली चढ़ा दी । जिसमें कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया था । इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने 04 सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन अभी तक भी इन चारों के गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार को तलब करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं ।
वहीं इस पूरे प्रकरण में सीएम धामी से मिले निर्देश के बाद डीजीपी उत्तराखंड ने वांछित चारों अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करने और उन पर ईनाम घोषित करने के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को निर्देश दिए हैं । साथ ही घटना की निष्पक्ष जांच के लिए केंट थाना प्रभारी को हटाते हुए जांच एस0पी0 क्राइम को सौप दी गई है।