BUDGET 2023-24 की खास बातें
इलेक्ट्रीक गाड़ियां, मोबाइल फोन, कैमरा, एलईडी टीवी सस्ते होंगे ।
रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट । नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ ।
प्रधानमंत्री आवास योजना का खर्च 66 फ़ीसदी बढ़ा । योजना के लिए 79 हजार करोड़ का फंड । शहरी विकास के लिए हर साल 10 हजार करोड़ ।
देश में बनेंगे 50 नए एयरपोर्ट। वाटर वे बनाए जाएंगे ।
फेल हो चुके MSME के लिए रिफंड स्कीम लाएगी सरकार ।
सोना ,चांदी, विदेशी चिमनी, सिगरेट 16 %महंगी होगी।
सरकारी एजेंसियां PAN को पहचान पत्र के तौर पर मानेगी ।