
देहरादून- विश्व के अलग अलग देशों की तर्ज पर भारत में भी एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। वहीं बात पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड राज्य में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन पर दिन इजाफा हो रहा है । जिसे देखते हुए एहतियातन देहरादून जिला प्रशासन ने जिले भर में एक बार फिर सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है ।
जिलाधिकारी देहरादून आर.राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है ऐसे में जिले में सभी लोगों के लिए मास्क पहनना एक बार फिर अनिवार्य किया जा रहा है । बिना मास्क के पाए जाने पर प्रति व्यक्ति ₹500 का चालान किया जाएगा ।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं ।