उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीति
क्या धामी सरकार में कुछ मंत्रियों की होने वाली है छुट्टी,मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं ने पकड़ा जोर
देहरादून – उत्तराखंड कैबिनेट में जल्द ही बड़ा फेरबदल हो सकता है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी हाईकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों और विधायकों की गोपनीय रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री धामी आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर कैबिनेट विस्तार और कुछ फेरबदल को लेकर बात की। सीएम धामी खुद जल्द कैबिनेट विस्तार के संकेत दे चुके हैं। अब संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही उत्तराखंड की कैबिनेट में विस्तार के साथ ही कुछ फेरबदल भी देखने को मिल सकता है।
सूत्रों की मानें तो मौजूदा हालातों में केन्द्रीय नेतृत्व राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही कुछ ऐसे मंत्रियों की छुट्टी कर सकता है जिनकी वजह से राज्य सरकार की छवि खराब हुई है। अभी तक सरकार में केवल आठ मंत्री हैं, जबकि तीन पद खाली चल रहे हैं. जल्द ही ये तीन पद जब भर जाएंगे , साथ ही कुछ मंत्रियों की छुट्टी कर नए लोगों को जगह दी जा सकती है जिसके लिए विधायक जुट भी चुके हैं।