uttarakhand
देहरादून : बीते कई दिनों से उत्तराखंड विधानसभा में बैक डोर नियुक्तियों का मामला गरमाया हुआ है । ऐसे में आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने पूरे प्रकरण पर सख्त जांच बैठाने का ऐलान किया ।
मीडिया को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की एक्सपर्ट समिति गठित कर जांच कराई जाएगी जो 01 माह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपेगी।
गौरतलब है कि विधानसभा में बैक डोर नियुक्तियों को लेकर सीएम धामी ने खुद विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को पत्र लिख उच्च स्तरीय जांच कराने का अनुरोध किया था । जिसके बाद आज विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी की ओर से यह बड़ा ऐलान किया गया ।