Uttarakhand
देहरादून – देहरादून जिले के अंतर्गत आने वाले चकराता के सहिया बाजार से सड़क दुर्घटना का एक दर्दनाक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है । जिसमें सड़क पार कर रहे एक युवक को अचानक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी । जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
बता दें कि दुर्घटना में घायल युवक को आनन-फानन में सहिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है । वही यह सड़क दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बाजार में जिस किसी ने भी यह वाकया देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चला रहे व्यक्ति की पहचान कर रही है।