उत्तराखंडदेश-विदेशशिक्षासामाजिक

Uttarakhand:  प्रदेश की इन 12 महिलाओं को मिला स्त्री शक्ति “तीलू रौतेली “पुरस्कार 2022

Uttarakhand

देहरादून : वीरांगना तीलू रौतेली के जन्म दिवस (08 अगस्त 1661 ) के अवसर पर आज उत्तराखंड राज्य की 12 महिलाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य स्त्री शक्ति “तीलू रौतेली ” पुरस्कर से सम्मानित किया गया।  इसके अलावा 35 आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

इस दौरान सूबे के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह और प्रदेश कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने सभी महिलाओं को पुरस्कृत किया ।

जानकारी के लिए बता दें कि तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए इस बार प्रदेश के सभी जिलों से 120 महिलाओं ने आवेदन किए थे । वहीं 62 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने राज्य स्तरीय सम्मान के लिए आवेदन किया था ।

इन महिलाओं को मिला तीलू रौतेली सम्मान-

डा. शशि जोशी (अल्मोड़ा),

दीपा आर्य (बागेश्वर)

मीना तिवाड़ी (चमोली)
मंजूबाला (चम्पावत)
नलिनी गोसाईं (देहरादून)
प्रियंका प्रजापति (हरिद्वार)
विद्या महतोलिया (नैनीताल)
सावित्री देवी (पौड़ी)
दुर्गा खड़ायत (पिथौरागढ़)
गीता रावत (रुद्रप्रयाग)
लता नौटियाल (उत्तरकाशी)
प्रेमा विश्वास (ऊधमसिंह नगर)

इन आंगनवाड़ी कार्यकर्तियो को बेहतर कार्य के लिए मिला राज्य स्तरीय सम्मान – 

सुनीता कोहली, कुसुम बिष्ट, जानकी व कमला नेगी (अल्मोड़ा)

हेमा सती (बागेश्वर)

भागा देवी, शोभा व अभिलाषा (चमोली)

अनीता रावत (चम्पावत)

अर्चना राणा, सरोज सुयाल व किर्तना शर्मा (देहरादून)

सीमा रानी, कमलेश धीमान, रचना व उमेश कुमारी (हरिद्वार)

ज्योति रावत, अंजू सागर व गीता नयाल (नैनीताल)

अनीता देवी, आशा देवी, मीना देवी, हेमलता बिष्ट व गिन्नी डंगवाल (पौड़ी)

दीपा पांडेय व ज्योति टम्टा (पिथौरागढ़)

रंजना अवस्थी (रुद्रप्रयाग)

मंगला थपलियाल, उमा भट्ट व सविता सेमवाल(टिहरी)

स्नेहलता मल्लिक, रचना दानी व मीरा देवी (ऊधमसिंहनगर)

सुमित्रा व लक्ष्मी नौटियाल (उत्तरकाशी) ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button