उत्तराखंड
चंपावत विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आज सबके सामने आ चुका है । जिसमें बीजेपी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है । जिससे भाजपाइयों में जश्न का माहौल है ।
सीएम धामी ने 54100 मतों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को हराया है। स्थिति कुछ यह बन गई है कि कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत भी जप्त हो गई है ।
बता दे कि जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी को 57268 मत हासिल हुए । जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को महज 3147 वोट ही मिल पाए । इस तरह सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से जब भी किसी मुख्यमंत्री ने उपचुनाव लड़ा है उनमें से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड पुष्कर सिंह धामी ने अपने नाम किया है।