दिल्ली- 1994 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार को स्टेडियम में कुत्ता घुमाना बहुत महंगा पड़ गया जिसके बाद संजीव खिरवार का लद्दाख ट्रांसफर कर दिया है इसके अलावा उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा का भी अरुणाचल तबादला कर दिया गया है।
मामला राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम का है जहां कुत्ता घुमाने के दौरान एथलेटिको से शाम 7:00 बजे से पहले स्टेडियम खाली करा लिया जाता था इससे उनका प्रशिक्षण प्रभावित हो रहा था मामला बढ़ा तो कार्यवाही की मांग उठने लगी शाम को गृह मंत्रालय ने 94 बैच के अधिकारी संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है।
आपको बताए कि विवादो में आने के बाद दोनो अधिकारियों का अलग अलग जगह पर तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है आईएएस संजीव खिरवार को लद्दाख भेजा गया है दिल्ली से लद्दाख की दूरी 968 किलोमीटर है जबकि संजीव खिरवार की पत्नी रिंकू दुग्गा का दिल्ली से ढाई हजार किलोमीटर दूर अरुणाचल में तबादला कर दिया है। हालांकि आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप गलत है और न ही मेरी वजह से एथलीट्स को दिक्कत हुई है।