उत्तराखंडदेश-विदेशयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

उत्तराखंड : PCS PRE-2021 परीक्षा का परिणाम घोषित, जाने कब होगी मुख्य लिखित परीक्षा ?

उत्तराखंड
देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 3 अप्रैल 2022 को संपन्न कराई गई पीसीएस प्री-परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया हैं । इसके तहत कुल 3389 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है । जो जल्द ही पीसीएस की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे ।
चयनित अभ्यर्थियों के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 20 अगस्त से 24 अगस्त तक प्रस्तावित की गई है ।  लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही सही तिथि की जानकारी डाल दी जाएगी ।

जानकारी के लिए बता दें चयनित अभ्यार्थियों में सहायक निदेशक कारखाना पद के लिए 60 , उपनिबंधक श्रेणी-2 के लिए 182 अभ्यर्थी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी के 15 , सहायक श्रम आयुक्त के लिए 30 , और सहायक गन्ना आयुक्त सहायक निदेशक कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी के लिए 60 अभ्यार्थियों का चयन हुआ है ।
वहीं जिला सूचना अधिकारी के पद के लिए 156 , उप शिक्षा अधिकारी के लिए 480 , सहायक निदेशक कृषि विभाग के लिए 16, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी उद्यान के लिए 45 , सहायक निदेशक मत्स्य के लिए 46 अभ्यर्थी, सहायक निदेशक सांख्यिकी के लिए 15 अभ्यर्थी, ,सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के लिए 41, अधीक्षक राजकीय प्रमाणित संस्था समाज कल्याण के लिए 45 , सहायक निदेशक उद्यान के लिए 30 , सहायक निदेशक रसायन के लिए 15 , जिला परिवीक्षा अधिकारी के लिए 76, उद्योग विकास अधिकारी के पद के लिए 209, बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद के लिए 360 , संपादक पद पर 15 अभ्यर्थी, और फीचर लेखक के लिए 15 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button