VIDEO : आज खुल गए श्री केदारनाथ धाम के कपाट ,हज़ारों श्रद्धालु बने गवाह
UTTARAKHAND
उत्तराखंड राज्य में बीती 03 मई से गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है । ऐसे में आज प्रातः चार धामों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट भी प्रात: 6 बजकर 25 मिनट पर विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं ।
इस अवसर पर बाबा केदार के मंदिर को भव्य रूप से नौ क्विंटल फूलों से सजाया गया था। वहीं सेना की मराठा रेजीमेंट के बैंड की भक्तिमय धुनों के साथ देश-विदेश से आये 10 हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के गवाह बने। इस दौरान खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन धर्मस्व संस्कति मंत्री सतपाल महाराज भी मौके पर मौजूद रहे। जिन्होंने श्री केदारनाथ भगवान से जनमानस पर अपनी कृपा बनाए रखने की कामना की।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कपाट खुलने की प्रक्रिया के अंतर्गत श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली 2 मई को शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से पैदल मार्ग से चलकर गुप्तकाशी,फाटा, गौरीकुंड होते हुए 5 मई शाम को श्री केदारनाथ धाम पहुंची थी आज 6 मई को प्रात: श्री केदारनाथ धाम के कपाट यात्राकाल ग्रीष्मकाल 6 माह के लिए खुल गये। शनिवार को भैरवनाथ जी की पूजा के पश्चात भगवान केदारनाथ जी की आरती शुरू हो जायेगी।
वही अब आगामी 08 मई को प्रातः विधि- विधान के साथ श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे । इस तरह उत्तराखंड राज्य में मौजूद सभी विश्व प्रसिद्ध चारों धामों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए अगले कुछ महीनों के लिए खुले रहेंगे ।