देहरादून- दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने दिया 03 लाख की लूट को अंजाम

Breaking Dehradun
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आम जनता की खून-पसीने की कमाई कितनी सुरक्षित है इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बीते सप्ताह ही राजधानी में बदमाशों ने कई चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया। जिसने दून पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए । तो वही आज शिमला बाय पास रोड पर एक व्यक्ति से पैसों से भरा बैग लूट कर बदमाश फ़रार हो गए ।
जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना पटेलनगर थानाक्षेत्र के शिमला बाय के एक एसबीआई ATM की है । जहां एटीएम से 3 लाख रुपए निकाल कर वापस लौट रहे एक व्यक्ति से अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े पैसों से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए ।
फिलहाल वारदात की सूचना मिलने पर देहरादून पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है । वही अज्ञात बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ।