उत्तराखंड : आज 278 जवान हुए एसएसबी में शामिल, POP में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सीएम धामी
श्रीनगर गढ़वाल – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज श्रीनगर गढ़वाल पहुँच सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ) के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान मख्यमंत्री ने परेड की सलामी लेते हुए पासिंग आउट परेड का निरीक्षण भी किया।
बता दें कि सशस्त्र सीमा बल के दीक्षांत समारोह में ओवरऑल बेस्ट प्रशिक्षु पुरस्कार सचिन सैनी तथा आंतरिक प्रशिक्षण का पुरस्कार शुभम तिवारी को दिया गया। देश रक्षा के लिए प्रशिक्षण पूरा कर आज 278 जवान सशस्त्र सीमा बल में शामिल हो गए । जिसमें बिहार के 94, उत्तर प्रदेश के 74, मध्यप्रदेश के 44, उत्तराखंड के 24, राजस्थान के 21, दिल्ली 01, और जम्मू कश्मीर के 20 जवानों ने 44 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण पूरा कर आज देश सेवा की शपथ ली।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी 278 जवान भारतीय सीमा सशस्त्र बल का हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए कहा कि तन,मन व धन से देश की रक्षा करें। सीमा पर रहने वाले देश के नागरिक भी सुरक्षाबलों के समान ही एक प्रहरी के रूप में अपना दायित्व निभाते हैं।