
देहरादून– उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर फाइनल बैठक शुरू हो चुकी है बैठक में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के साथ- साथ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और उत्तराखंड के संगठन महामंत्री अजय कुमार समेत तमाम नेता बैठक में मौजूद है। हालांकि सतपाल महाराज बैठक से बाहर निकल गए है। जानकारी मिल रही है इस बैठक में ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नाम को फाइनल कर दिया जाएगा।