देहरादून– उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर आज भी दिल्ली में गहमागहमी का सिलसिला जारी है एक तरफ जहां प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक देर रात दिल्ली पहुंचे तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दिल्ली पहुंच कर अमित शाह से मुलाकात कर रहे हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर एक बड़ी बैठक थोड़ी देर में शुरू होने वाली है जिसमें तमाम बड़े नेता उत्तराखंड के सीएम को लेकर बातचीत और मंथन करेंगे। लिहाजा पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दिल्ली में केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह के साथ मुलाकात कर रहे हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है की दिल्ली आलाकमान की ओर से मुझे बुलाया गया था जिसके चलते केंद्रीय गृहमंत्री से मैं मुलाकात करने पहुंचा हूं।
आपको बताएं कि आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक और गहमागहमी का माहौल है और आज होने वाली बैठक में साफ हो जाएगा कि आखिरकार कौन उत्तराखंड का मुख्यमंत्री होगा। भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक देहरादून पहुंच चुके हैं कल विधानमंडल दल की बैठक होगी जिसमें दोनों पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचेंगे साथ ही साथ विधानमंडल दल की बैठक से पहले पार्टी के तमाम विधायकों से भी दोनों पर्यवेक्षक रायशुमारी करेंगे। नए मुख्यमंत्री के शपथ समारोह कार्यक्रम की तैयारी भी भारतीय जनता पार्टी ने शुरू कर दी है और ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बड़े शीर्ष नेता उत्तराखंड आ सकते हैं शपथ समारोह कार्यक्रम को लेकर देहरादून परेड ग्राउंड में जोरो जोरो से तैयारी की जा रही है माना यह जा रहा है कि आगामी 22 मार्च को उत्तराखंड का नये मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे।