देहरादून– उत्तराखंड में सीएम के नाम को लेकर चल रही जद्दोजहद और महामंथन के बीच में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अब दिल्ली पहुंच चुके हैं हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत किन कारणों से दिल्ली पहुंचे हैं उनके बारे में तो अभी जानकारी नहीं है लेकिन उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच में उनका दिल्ली जाना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। देर शाम देहरादून से निकलकर दिल्ली पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और उत्तराखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में अपना फीडबैक दिया।
आपको बता दें कि भाजपा के तमाम नेता अपने आपको मजबूत दिखाने की कोशिश में है जिसके चलते तमाम पार्टी के नेता दिल्ली के शीर्ष नेताओं के साथ में बातचीत कर रहे हैं हालांकि अभी मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर नही लगी है वो देखने वाली बात होगी लेकिन पिछले करीब 12 दिन से चल रही मुख्यमंत्री के नाम पर गहमागहमी और जद्दोजहद के बीच में एक तरफ जहां पार्टी के तमाम नेता दिल्ली में उच्च स्तरीय नेताओं के साथ में बातचीत कर रहे हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आज दिल्ली दौरा सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।