देहरादून– उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान से ठीक पहले अटकलों का बाजार गर्म है एक तरफ जहां पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री दिल्ली दौड़ की परिक्रमा करने में जुटे हुए हैं तो वहीं अब भाजपा संगठन की ओर से सभी विधायकों को 19 मार्च को देहरादून पहुंचने के लिए निर्देश दिए गए हैं हालांकि दिल्ली से सभी भाजपा के विधायक हो या फिर पूर्व मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में लौट आए हैं लेकिन 19 मार्च को देहरादून पहुंचने के लिए कहा गया है जानकारी मिल रही है कि 19 मार्च को दोनों पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री को लेकर रायशुमारी करेंगे जानकारी यह भी मिल रही हैं कि 19 मार्च को ही विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है और 20 मार्च को राज्य को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है।
पिछले करीब एक सप्ताह से चल रही दिल्ली से देहरादून तक बैठकों के क्रम से साफ हो गया है कि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री के नाम पर केंद्रीय आलाकमान की ओर से फाइनल मुहर लग गई है लेकिन विधानमंडल दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री का नाम सार्वजनिक नहीं किया जा सकता हालांकि मुख्यमंत्री पद के लिए लंबी फेहरिस्त है जिसमें धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, अजय भट्ट, रितु खंडूरी और अनिल बलूनी का नाम शामिल है उत्तराखंड की कमान किसके हाथ में होगी या फिर कौन उत्तराखंड का नया सेनापति होगा उसके लिए 19 मार्च तक इंतजार करना होगा।