देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लग गई है । कांग्रेस की हार के चलते सबसे पहले उत्तराखंड की सह प्रभारी दीपिका पांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था । उसके बाद हार के कारण प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से भी इस्तीफा ले लिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष भी कांग्रेस में बनाए गए थे । उनसे भी इस्तीफे जल्द ही ले लिए जाएंगे । इसके अलावा देेेश के पांच राज्यों में मिली करारी हार के चलते कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने सभी राज्यो के प्रभारियों से इस्तीफे मांगे हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड कांग्रेस में जहां अब तक सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष के इस्तीफे हो रहे हैं। वहीं छोटे पदों पर भी बैठे कार्यकर्ता अपने इस्तीफे की पेशकश करने लगे हैं।