देहरादून- उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद को लेकर रस्साकशी तेज हो चुकी है । ऐसे में अब
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पीयूष गोयल को उत्तराखंड के लिए बीजेपी नेतृत्व ने पर्यवेक्ष नियुक्त किया। ज़ल्दी ही दोनों पर्यवेक्षक उत्तराखंड पहुँचकर विधायकों के साथ बैठक करेंगे।
बता दें कि बीजेपी में आज से बैठको का दौर शुरू हो गया है । उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कोन होगा इसके लिए अटकलों और चर्चाओं का दौर तेज़ हो चला है । यही कारण है कि पार्टी हाईकमान ने उत्तराखंड के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पीयूष गोयल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है । ऐसे में माना जा रहा है कि विधायकों की राय और आलाकमान की राय के बाद ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगेगी ।