
देहरादून- उत्तराखंड में एक बार फिर से भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है लेकिन उससे ठीक पहले भाजपा में सीएम रेस के पद को लेकर कशमकश शुरू हो गई है जानकारी मिल रही है कि कल विधानमडल दल की बैठक हो सकती है उसमें तय होगा कि आखिरकार उत्तराखंड का सेनापति कौन होगा लेकिन बैठक से पहले 3 नाम प्रमुख रूप से सीएम पद के लिए चल रहे हैं जिसमें धन सिंह रावत, सतपाल महाराज और मदन कौशिक का नाम शामिल है हालांकि विधानमंडल दल की बैठक के बाद में उत्तराखंड की कमान किसके हाथ में जाती है उसको लेकर केंद्रीय आलाकमान की ओर से ही हरी झंडी मिलने का इंतजार है लेकिन एक ओर मुख्यमंत्री बनने को लेकर अटकलें तेज हो गई है हालांकि चंपावत से विधायक कैलाश गहतोड़ी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए डोईवाला से जीते बृजभूषण गैरोला भी दावा कर चुके हैं