देहरादून- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के लोगों को लाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री कार्यालय और रक्षा मंत्रालय से बातचीत की है ताकि उत्तराखंड के एक-एक नागरिक को सकुशल उत्तराखंड में लाया जा सके। यूक्रेन में युद्ध की आशंका के बीच उत्तराखंड के फंसे नागरिकों को वापसी के लिए पुष्कर सिंह धामी की ओर से बातचीत और हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है इसके अलावा जितने लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं उनकी जानकारी जुटाकर पीएमओ और रक्षा मंत्रालय को भेजी जा रही है बड़ी संख्या में राजधानी देहरादून और प्रदेश के अन्य शहरों से युवा मेडिकल स्टडी के लिए जाते हैं।
मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है यूक्रेन में मौजूद उत्तराखंड राज्य के नागरिकों की जानकारी जुटाई जा रही है और उत्तराखंड के कई छात्र यूक्रेन की राजधानी की कीव,लीविव और खारकीव शहरों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हैं इसमें राजधानी देहरादून की भी छात्र हैं वहां के लगातार हालात खराब होते जा रहे हैं जिसके चलते सभी लोगों का डाटा तैयार करके प्रधानमंत्री कार्यालय और रक्षा मंत्रालय को जानकारी दे दी जाएगी और जल्द ही यूक्रेन में फंसे लोगों को उत्तराखंड में सकुशल लाने की राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता होगी।