देहरादून- उत्तराखंड कैडर के 2 वरिष्ठ आईएएस अफसरों की हुई केंद्र में प्रतिनियुक्ति। उत्तराखंड शासन में तैनात आईएएस अमित नेगी और रमेश कुमार सुधांशु की केंद्र में 5 साल की प्रतिनियुक्ति को मिली मंजूरी
उत्तराखंड के 1999 बैच के आईएएस अमित सिंह नेगी को केंद्र में प्रतिनियुक्ति मिल गई है। उन्हें वित्त मंत्रालय के अधीन व्यय विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है। नेगी अभी तक वह उत्तराखंड में वित्त सचिव का पद संभाल रहे थे। अमित नेगी का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने के बाद पांच साल या अगले आदेश तक होगा।
इसके अलावा 1997 बैच के आईएएस अधिकारी रमेश कुमार सुधांशु को ज्वाइंट सेक्रेट्री पद पर तैनाती दी गई है। रमेश कुमार सुधांशु चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की जिम्मेदारी दी गई है।
साथ ही साथ आपको बता दें बीते दिनों में उत्तराखंड के 2 आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल की आईजी बीएसएफ में तैनाती की गई है।