उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है ऐसे में पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं,
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 09 फरवरी को देहरादून में उत्तराखंड बीजेपी के दृष्टि पत्र का विमोचन करने के लिए पहुचेंगे,
09 फरवरी को 12:15 पर नितिन गडकरी बीजेपी के दृष्टि पत्र का विमोचन करेंगे ,
वहीं ऋषिकेश में 3:10 पर एक जनसभा को भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित करेंगे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 और 11 फरवरी को उत्तराखंड में जनसभा को संबोधित करेंगे,
10 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर गढ़वाल में 12 बजे जनरल बिपिन रावत स्टेडियम श्रीकोट में जनसभा को संबोधित करेंगे ,
11 फरवरी को प्रधानमंत्री अल्मोड़ा में दिन के 12 बजे सिमकेनी मैदान जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 09 फरवरी को उत्तराखंड आ रहे हैं,
निर्धारित कार्यक्रम के तहत 9 फरवरी को दिन के 1:00 बजे जेपी नड्डा केदारनाथ विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे ,
वहीं 09 फरवरी को ही 3:30 बजे नड्डा चौबट्टाखाल जनसभा मैं भी जनसभा को संबोधित करते हुए आम जनमानस से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे करेंगे ।