देहरादून– बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की अक्षय कुमार ने 31 साल के फिल्मी कैरियर में उत्तराखंड को बहुत ही खूबसूरत लोकेशन बताई। यहां की नैसर्गिक सुंदरता से हुए प्रभावित अक्षय कुमार। नाश्ते की टेबल पर दोनों के बीच उत्तराखंड के युवाओं पर्यटन और अन्य विषयों पर विस्तार से हुई वार्ता।
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में अपनी फ़िल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हुए हैं। देहरादून में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास में पहुंच मुलाकात की। अक्षय कुमार ने जहां एक तरफ उत्तराखंड क फिल्म शूटिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह बताया तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से गले मिलकर उन्हें चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। अक्षय कुमार भी उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी पहने नजर आए। सीएम पुष्कर धामी ने पहाड़ी टोपी अक्षय कुमार को भेंट की।