देश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरसामाजिक

दुःखद : 92 साल की उम्र में भारत की स्वर कोकीला लता मंगेशकर का निधन

मुंबई : कोरोना और निमोनिया दोनों से एक साथ 29 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद आखिरकार आज भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने  (1929-2022)  दुनिया को अलविदा कह दिया । मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में लता मंगेशकर को रखा गया था जहां उन्होंने आखरी सांसें ली ।

संगीत जगत की बात करें तो लता मंगेशकर ने 36 अलग-अलग भाषाओं में 50,000 से ज्यादा गाने गाए थे जो किसी भी गायक के लिए एक रिकॉर्ड है । उनकी मधुर आवाज में वह जादू था जो किसी भी गाने के हिट होने की गारंटी थी । उन्होंने आखिरी गीत साल 2015 में आई फिल्म डुन्नो वाय में गया था ।

लता मंगेशकर को साल 2001 में संगीत जगत में उनके योगदान के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था । इसके अलावा उन्हें पद्म विभूषण , पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के सम्मान से भी नवाजा गया था ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button