
Uttarakhand
राजधानी देहरादुन से आज सुबह सामूहिक नरसंहार से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इसमें थाना रानी पोखरी के शांति नगर निवासी
महेश तिवारी ने अपने परिवार के 5 सदस्यों (मां, पत्नी, और तीन बेटियों ) कि बेरहमी से हत्या कर दी ।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी महेश तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है । एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया है की आरोपी मूल रूप से बांदा उत्तर प्रदेश का निवासी है और पंडिताई का काम करता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी महेश तिवारी ने हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले भी पूजा पाठ की और फिर अपने सभी परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया ।
परिवार के मृत सदस्यों के नाम-
1- बीतन देवी, उम्र 75 वर्ष (माताजी)
2- नीतू देवी, उम्र 36 वर्ष (पत्नी)
3- अपर्णा, उम्र 13 वर्ष ( पुत्री)
4- अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष ( पुत्री)
5- स्वर्णा उर्फ गुल्लों उम्र 11 वर्ष ( पुत्री )