BREAKING UTTARAKHAND
एक तरफ उत्तराखंड राज्य में विधानसभा चुनाव 2022 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है । तो वही राजनीतिक दलों के नेताओं में टिकट न मिलने के चलते नाराजगी का दौर भी जारी हैं । बात बीजेपी से रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल की करें तो उन्होंने टिकट न मिलने से नाराज हो कर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है साथ ही रुद्रपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की भी चुनौती दे डाली है ।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी उत्तराखंड की ओर से इस बार रुद्रपुर सीट से राजकुमार ठुकराल की बजाए शिव अरोड़ा को टिकट दे दिया गया है । जिससे राजकुमार ठुकराल पार्टी से खासे नाराज चल रहे हैं । यही वजह है कि उन्होंने अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है ।