
BREAKING UTTARAKHAND
उत्तराखंड शासन की ओर से स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है जहां कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद चल रहे हैं तो वहीं अब शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से स्कूलों को लेकर एक नया शासनादेश जारी किया गया है । जिसके तहत आगामी 31 जनवरी से प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों में भौतिक कक्षाएं(physical Classes) शुरू कर दी जाएंगी ।
इसके अलावा प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं कक्षा 01 से लेकर 9वीं तक के विद्यालय फिलहाल बंद रहेंगे । वहीं इन कक्षाओं के छात्रों के लिए अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन क्लासेज ही जारी रहेंगी ।