गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज देश के प्रतिष्ठित सम्मान पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है । इसके तहत इस साल देश की 128 जानी-मानी हस्तियों को अलग-अलग क्षेत्रों में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए पद्म पुरस्कार ( 04 पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्मश्री ) से सम्मानित किया जाएगा । जिसमें उत्तराखंड की 04 जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हैं ।
बता दें कि समस्त उत्तराखंड वासियों के लिए यह गर्व की बात है कि देश के इस प्रतिष्ठित सम्मान से मरणोपरांत उत्तराखंड के नागरिक सीडीएस बिपिन रावत को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा रहा है ।
इसके साथ ही खेल जगत में देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन करने के लिए उत्तराखंड की बेटी वंदना कटारिया को पद्मश्री सम्मान से नवाजा जा रहा है ।
इसके साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्तराखंड की बसंती देवी को भी पद्मश्री सम्मान से नवाजा जा रहा है । वहीं बात कला क्षत्र की करें तो कला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्तराखंड की माधुरी बड़थ्वाल को पद्मश्री सम्मान से नवाजा जा रहा है ।