देहरादून
बड़ी खबर
विधानसभा चुनाव 2022 की उल्टी गिनती शुरू होने के बाद भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना शायद खुद उन्होंने भी न की होगी । दरअसल पांच दिन पूर्व अपने परिवार के सदस्यों को टिकट दिलाने के साथ ही विभिन्न अन्य मांगों को लेकर अड़े हरक सिंह रावत को बीते दिनों बीजेपी आलाकमान ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से 06 साल के लिए निष्कासित कर दिया था । साथ ही मंत्रिमंडल से भी बर्खास्त कर दिया था ।
ऐसे में राजनीतिक पृष्ठभूमि में अपना सब कुछ खो देने वाले हरक सिंह रावत को लेकर पहले यह चर्चाएं गर्म चल रही थी कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। लेकिन जब हरक कोकांग्रेस में भी एंट्री नहीं मिली तो अब यह चर्चाएं गर्म हो चली है कि हरक बीजेपी में दोबारा वापस कर सकते हैं ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरक की बीजेपी आलाकमान के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत हुई है ।जिसमें उन्हें पार्टी केदारनाथ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारने पर विचार कर रही है ।