
नई दिल्ली- देश के साथ ही प्रदेश में तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग सख्त नजर आ रहा है । इसी के तहत देश के 5 राज्यों उत्तराखंड उत्तर प्रदेश पंजाब मणिपुर और गोवा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी रैलियों और रोड़ शो पर आगामी 22 जनवरी तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है ।
हालांकि भारत निर्वाचन आयोग ने इस अवधि में राजनीतिक पार्टियों को राहत देते हुए इंडोर मीटिंग में अधिकतम 300 लोग या फिर मीटिंग हॉल की कैपेसिटी के 50% लोगों को एकत्रित होने की इजाज़त दी है ।