देहरादून- विधानसभा चुनाव 2022 की नज़दीकियों के बीच आज उत्तराखंड बीजेपी चुनाव संचालन समिति और कोर ग्रुप की बैठक राजधानी देहरादून में संपन्न हुई । जिसमें प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई ।
बता दें कि बैठक में प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा सीट से 3-3 दावेदारों के नाम का पैनल बनाया गया । जिसे कल यानी रविवार को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड के सामने रखा जाएगा। वहीं पार्लियामेंट्री बोर्ड की सहमति के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा।
इस दोरान मौके पर मौजूद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सर्वसम्मति से सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को फाइनल किया गया है ।ऐसे में अब केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा कि प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों से कौन-कौन से प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे।