उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की नज़दीकियों के बीच जहां एक तरफ प्रदेश में राजनीतिक दल चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं । तो वहीं इसी बीच राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR ) की ओर से पुलिस महानिदेशक (DGP) उत्तराखंड को एक शिकायती पत्र लिखा गया है । जिसमें राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने ‘आम आदमी पार्टी ‘ के सीएम कैंडिडेट कर्नल अजय कोठियाल पर नाबालिगों से मजदूरी कराने का आरोप लगाया है ।
बता दें कि पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार को लिखे गए इस पत्र में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने 7 दिनों में इस पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट सौपने को कहा है ।