
देश के साथ ही जहां पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन प्रदेश इजाफा होता जा रहा है । तो वहीं दूसरी तरफ इसी बीच आज उत्तराखंड शासन ने स्कूलों के संचालन के विषय में बड़ा फैसला ले लिया है । बता दें कि शिक्षा सचिव आर .मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी शासनादेश के तहत उत्तराखंड राज्य के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों में भौतिक रूप से पठन-पाठन पूर्व निर्धारित समय अवधि के अनुसार ही किया जाएगा ।
जबकि अब तक प्रदेश के सरकारी और निजी प्राथमिक स्तर के शिक्षण संस्थान 3 घंटों के लिए ही खोले जा रहे थे । लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब राज्य सरकार ने प्राथमिक स्तर के शिक्षण संस्थाओं के लिए यह बड़ा फैसला ले लिया है ।