ऊखीमठ ( रूद्रप्रयाग) – श्री केदारनाथ धाम के कपाट बीती 06 नवंबर को शीतकाल के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद हो चुके हैं । ऐसे में आज बाबा केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली विभिन्न स्थानों से होते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंच गई है । इस दौरान स्थानीय निवासियों ने बाबा केदार की उत्सव डोली का भव्य स्वागत किया ।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान होते ही भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा शुरू हो गयी है।
इसी तरह तृतीय केदार तुंगनाथ जी की शीतकालीन पूजा शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में संचालित हो रही है ।
बता दें कि द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट आगामी 22 नवंबर को बंद हो जायेंगे। जिसके बाद श्री मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली 25 नवंबर को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। वहीं परंपरागत रूप से इसी दिन श्री मद्महेश्वर मेला भी आयोजित किया जाएगा ।