
देहरादून- साल 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के ठीक पहले प्रदेश में भाजपा लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है। ऐसे में सूत्रों के हवाले से अब जो ताजा खबर सामने आ रही है उसके अनुसार नैनीताल की भीमताल सीट के निर्दलीय विधायक राम सिंह खेड़ा भी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं ।

सूत्रों के मुताबिक निर्दलीय विधायक राम सिंह खेड़ा
कल यानी 8 अक्टूबर को दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम सकते हैं ।
गौरतलब है कि इससे पहले धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार और उत्तरकाशी की पुरोला सीट से कांग्रेसी विधायक राजकुमार भी हालही में भाजपा का दामन थाम थाम चुके हैं ।