Uttarakhand : शराब की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे डीएम देहरादून सविन बंसल, ओवररेट पर काटा दुकान का चालान
Uttarakhand
देहरादून- बीते लंबे समय से प्रदेश की शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग में ग्राहकों को शराब बेचे जाने की शिकायते सामने आ रही है । ऐसे में देहरादून के ओल्ड मसूरी रोड, राजपुर स्थित शराब की दुकान में us वक्त हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल खुद ही शराब की दुकान में ग्राहक बनकर पहुंच गए ।
दरअसल उस दौरान दुकान में मौजूद सेल्समैन को बिलकुल भी इस बात की भनक नही थी की जो व्यक्ति शराब खरीद रहा है वो और कोई नही जिलाधिकारी देहरादून सवीन बंसल हैं । ऐसे में जब जिलाधिकारी ने एक सामान्य ग्राहक की तरह शराब की बोतल खरीदी तो सेल्समैन ने 660 रुपए की बोतल 680 रुपए थमा दी। जिससे से स्पष्ट हो गया की वास्तव में प्रदेश की कई शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग का खुला खेल चल रहा है ।
बस फिर क्या था जिलाधिकारी के आदेश पर आबकारी विभाग की टीम ओल्ड मसूरी रोड, राजपुर स्थित शराब की दुकान में पहुंची और संबंधित दुकान का 50 हजार रुपए का चालान काटा । इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून ने ये साफ किया की शराब की दुकानों में ओवररेटिंग बिलकुल बर्दाश्त नही की जाएगी ।