सचिवालय कर्मीयों के लिए स्मार्ट सिटी की इलेक्ट्रिक बस ‘’Doon Connect’’ सेवा का मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया शुभारंभ , यहां पढ़े
Uttarakhand
देहरादून – अब सचिवालय कर्मी भी स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इलेक्ट्रिक बस सेवा ‘Doon Connect’ का लाभ ले सकेंगे । मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज राज्य सचिवालय से सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से सचिवालय तक के लिए स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस सेवा का शुभारंभ किया ।
बता दें कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की यह इलेक्ट्रिक बस हर दिन सुबह 8.45 पर सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से रेसकोर्स होते हुए सचिवालय के लिए प्रस्थान करेगी । वहीं इसके बाद शाम 6.15 पर सचिवालय से केदारपुरम के लिए निकलेगी ।
कुल मिलाकर देखा जाए तो सचिवालय कर्मियों के लिए स्मार्ट सिटी देहरादून की इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने से कर्मचारियों को काफी सहूलियत होगी । अपने संबोधन में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि यह एक बेहतरीन पहल है। इस पहल से जहां एक ओर सचिवालय के अंदर पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी । वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक बस होने के कारण प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।
वहीं इस दौरान मौके पर मौजूद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने बताया कि वर्तमान में ट्रायल के रूप में यह बस चलाई जा रही है। सभी सचिवालय कर्मियों से वो अनुरोध करती हैं कि इस सेवा का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं और अपने व्यक्तिगत वाहनों का प्रयोग कम करें । इसके न सिर्फ प्रदूषण नियंत्रण में सचिवालय कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित होगी । वहीं दूसरी तरफ देहरादून की सड़कों पर वाहनों का दबाव भी कम होगा ।