सीएम धामी ने चयनित 892 वन आरक्षी एवं 104 सहायक लेखाकारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए, यहां पढ़े
Uttarakhand
देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र गढ़ीकैंट में वन विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया । इस दौरान सीएम धामी ने लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 892 वन आरक्षी तथा 104 सहायक लेखाकारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल भी मौके पर मौजूद थे।
बता दें कि नियुक्ति पाने वाले 104 सहायक लेखाकारों में 59 वन तथा 45 तकनीकि शिक्षा विभाग के शामिल हैं। वन विभाग के अधीन अप्रैल 2017 से अब तक समूह ग के विभिन्न 4406 पदों पर नियुक्ति की गई है, जिसमें जुलाई 2021 से अब तक 2528 नियुक्तियां शामिल हैं।
इस मौके पर सीएम धामी ने सभी नव नियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि अब वे उत्तराखंड शासन, प्रशासन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। सभी सच्ची लगन और मेहनत से अपने कार्य को निपुणता से करेंगे, इसकी उन्होंने अपेक्षा की। हमारा प्रयास है कि त्वरित रूप से विभागों के अन्तर्गत रिक्त पदों पर प्रदेश के होनहार नौजवानों को अवसर प्रदान कराएं जाएं। यह अभियान लगातार और तेज गति से चल रहा है।