Uttarakhand
बागेश्वर : बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चंदनराम दास की पत्नी पार्वती दास को अपना प्रत्याशी चुना है। ऐसे में आज पार्वती दास ने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया। इस दौरान मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा मौजूद रहे ।
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास के समर्थन में सीएम धामी भी बागेश्वर पहुंचे जहां के नुमाइश खेत मैदान में उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आम जनमानस से बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की ।
सीएम धामी ने कहा कि मैंने मुख्य चुनाव में भी इसी जगह पर एक भारी रैली की थी । उस दौरान भी मेने जनता से भाजपा को जिताने की अपील की थी और जनता ने तब पार्टी का पूरा साथ दिया था । वही इस जनसभा के माध्यम से भी वह जनता से अपील कर रहे हैं कि वह स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को रिकॉर्ड मतों से विजय बनाएं ।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बागेश्वर उपचुनाव के लिए आगामी 5 सितंबर को मतदान होने हैं ।