Uttarakhand
मानसून की दस्तक के बाद से ही उत्तराखंड राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में भारी बारिश की वजह से जहां प्रदेश के अनेक स्थानों से तबाही की अलग-अलग तस्वीर सामने आ रही है। तो वहीं दूसरी तरफ अब धर्म नगरी ऋषिकेश स्थित ऐतिहासिक राम झूला पुल पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं ।
दरअसल गंगा नदी के जलस्तर के बढ़ने के चलते राम झूला पुल के नीचे से लगातार लैंडस्लाइड यानी कि भूस्खलन हो रहा है । जिसकी वजह से पुल के ढहने का खतरा बढ़ गया है । इस खाते को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने फिलहाल पुल पर आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी है । वहीं पुल के दोनों और पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है जिससे कि कोई भी व्यक्ति इस पुल से आवाजाही न कर सके ।
गौरतलब है कि ऐतिहासिक राम झूला पुल से ऋषिकेश के गीताभवन, स्वर्गआश्रम, मुनि की रेती, परमार्थ निकेतन और नीलकंठ महादेव की ओर जाया जाता है। इसलिए यह पल आवागमन के लिहाज से बेहद ही महत्वपूर्ण है ।