उत्तराखंड ब्रेकिंग
देहरादून- अंकिता भण्डारी हत्याकांड में सरकार का एक और फ़ैसला,
हत्याकांड में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को पिछड़ा वर्ग आयोग से हटाया जाएगा,
अभी पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष है अंकित आर्य,
भाजपा से जुड़े होने के कारण सरकार पर भारी दबाव,
रिजोर्ट पर बुलडोज़र चलने के बाद अब सरकार में ओहदा प्राप्त परिवार के सदस्यों पर गिरी गाज,
दूसरी तरफ अंकिता मर्डर केस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद पुलिस खासा संजीदा होकर कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि मामले की पुख्ता जांच पड़ताल के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है । वहीं आरोपियों के खिलाफ अदालत में 01 माह में चार्जशीट दाखिल करते हुये सख्त सजा दिलाई जायेगी,
पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि अब ऐसे इलाके जहाँ तेजी से निर्माण व गतिविधियाँ बढी है उन इलाकों में मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अब प्रस्ताव बनाकर रेगुलर पुलिस को जिम्मेदारी दी जाएगी ।