Uttarakhand
देहरादून- सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक समाप्त,
कैबिनेट में इन 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर,
जसपुर के 19 गांव काशीपुर तहसील में शिफ्ट किए गए,
केदारनाथ निर्माण कार्यों में छूट, दो मंजिला भवन बनाने की मंजूरी,
परिवहन विभाग की नई सेवा नियमावली को मंजूरी,
केदारनाथ में काम कर रही कंपनी को मैन पावर बढ़ाने की मंजूरी,
जायका में 526 करोड के प्रोजेक्ट में 70 पदों की मंजूरी,
राजस्व विभाग की नियमावली में शिथिलता दी गई। अमीनो को तहसीलदार पर प्रमोट करने के आदेश,
उत्तराखंड भू संपदा विक्रय करार नियम को मंजूरी। मकान खरीदना होगा आसान,
न्याय विभाग की नियमावली में हुआ संशोधन,
सितारगंज चीनी मिल को सुरक्षा धनराशि को 5 फीसदी से 2 फ़ीसदी राशि करने पर सहमति बनी,
शिक्षा विभाग में स्वास्थ्य व स्वच्छता को पढ़ाई में शामिल किया जाएगा,
परिवहन विभाग में 24 अभ्यर्थियों के चयन के लिए दिन में हुआ था पहले आर्थिक हालात कमजोर थी अब नियुक्ति देने पर फैसला हुआ,
परिवहन विभाग में रेलवे निर्माण मैन्युअल उत्तराखंड में अडोप किया गया,
कोविड-19 में हटाए गए स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली।
1662 कर्मियों की बहाली हुई, 6 महीने का मिला सेवा विस्तार,
उत्तराखंड में अगले 5 साल में इनकम को दोगुनी करने के लिए कंसलटेंट नियुक्ति को मंजूरी ।