उत्तराखंडपर्यटनयूथ कार्नरसामाजिक
यात्री ध्यान दें : विक्रम में सफर करना हुआ महंगा, एंबुलेंस का किराया भी बढ़ा
देहरादून : पहले ही आसान छूती महंगाई से परेशान चल रही आम जनता को परिवहन निगम की ओर से एक और महंगाई का बड़ा झटका दिया जा रहा है। बुधवार को हुई राज्य परिवहन निगम प्रधिकरण की बैठक में जहां कई अहम विषयों पर चर्चा हुई । तो वहीं दूसरी तरफ बैठक में विक्रम वाहन और एंबुलेंस के किराए में बढ़ोतरी का भी ऐलान कर दिया गया ।
विक्रम में सफर हुआ महंगा-
राज्य परिवहन निगम प्रधिकरण की बुधवार को हुई बैठक में विक्रम वाहन के किराए कि दर जो पहले प्रथम 02 किमी के लिए 40 रुपये (पूरा विक्रम) और इसके बाद के प्रत्येक किमी के लिए 17 रुपये थी उसे बढ़ा दिया गया है । नई निर्धारित दर की बात करें तो अब प्राधिकरण ने इस दर को प्रथम दो किमी के लिए 50 रुपये और इसके बाद प्रति किमी के लिए 20 रुपये किराया प्रस्तावित किया गया है। वहीं टैक्सी व मैक्सी के लिए वाहन की मौजूदा दर में 15 से 20 प्रतिशत की बढोत्तरी प्रस्तावित है।
एंबुलेंस का किराया भी बढ़ाया गया
एंबुलेंस के लिए भी प्रस्तावित किराया तय कर दिया है। सामान्य एंबुलेंस का किराया 15 किमी तक की दूरी के लिए 800 रुपये, आक्सीजन युक्त सामान्य एंबुलेंस के लिए किराया 1200 रुपये और आइसीयू कार्डियक एंबुलेंस के लिए किराया तीन हजार रुपये प्रस्तावित किया गया है। इससे अधिक संचालन करने पर इनके किराये में 45 रुपये प्रति किमी और नर्सिंग स्टाफ के साथ 50 रुपये प्रति किमी प्रस्तावित की गई है ।