देहरादून – सावन के पवित्र माह की शुरुआत के साथ ही अगले महीने से विश्व प्रसिद्ध कावड़ मेले की शुरूआत भी होने जा रही हैं। ऐसे में आज कावड़ यात्रा से जुड़ी तैयारियों को लेकर देहरादून स्थित उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय इंटर स्टेट कोर्डिनेशन बैठक की गई। बैठक में उत्तराखंड समेत, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा राज्य के पुलिस अधिकारी शामिल हुए ।
इस दौरान उत्तराखंड राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हर साल सावन के महीने में लाखो की संख्या में कावड़िए धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचते है। हालाकि, पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते कावड़ यात्रा बाधित थी । लिहाजा इस साल करीब 4 करोड़ कावड़ियों के उत्तराखंड पहुँचने की संभावना है। जिसके मद्देनजर रखते हुए यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियों को बेहतर और पुख्ता करने की जरूरत है ।
यही नहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन कावड़ियों से अपील करती है कि जो भी कावड़ यात्रा पर आ रहे है वो शांतिपूर्ण तरह से आए और बिना हुरदंग मचाए हरिद्वार से जल भरकर अपने गंतव्यों को रवाना हो।
बता दें कि कावड़ यात्रा के दौरान इस साल लगभग 10 हजार पुलिसकर्मियों और होमगार्ड की तैनाती की जाएगी। ताकि कावड़ यात्रा को सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सकें।