देहरादून – कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और उनके विभागीय सचिव व खाद्य आयुक्त सचिन कुरवाई कुर्वेे के बीच चल रहे विवाद में अब कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी रेखा के समर्थन में आ गए हैं ।
दरअसल कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और खाद्य आपूर्ति आयुक्त के बीच 06 अफसरों के तबादले को लेकर ठनी हुई है । इस पूरे विवाद में दोनों लोग अपना पावर गेम दिखाने में जुट गए हैं । जहां तबादलों को मंत्री रेखा आर्य ने निरस्त करने के आदेश दिए हैं । वहीं आयुक्त सचिन कुर्वे इन तबादलों को जायज ठहरा रहे हैं और तबादलों को निरस्त न करने की बात पर अड़े हुए हैं । जिससे मंत्री और सचिव के बीच विवाद थमने की बजाय बढ़ता जा रहा है। वहीं मंत्री और नौकरशाह के इस झगड़े में सरकार की किरकिरी हो रही है।
कैबिनेट मंत्री रेखा रेखा ने इस पूरे मामले से जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया है । वही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नौकरशाहों को अपनी सीमा न लांघने की सलाह दे डाली है।
हालांकि जानकारी मिल रही है कि इस विवाद के पटाक्षेप के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब खुद ही मोर्चा संभाल सकते हैं । मंत्री और नौकरशाह व्यक्तिगत रूप से उनकी जानकारी में पूरा मामला ला चुके हैं ।ऐसे में अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटते ही सीएम धामी इस पूरे विवाद पर कड़ा रुख अपना सकते हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार में मंत्री और विभागीय सचिव के बीच खींचतान का यह कोई पहला मामला नहीं है । इससे पहले भी त्रिवेंद्र सरकार में नेता बनाम नौकरशाह के कई किस्से देखने को मिले । जिसमें मंत्री रेखा आर्य नंबर एक के पायदान पर अधिकारियों से उलझती हुई नजर आई है ।
ऐसे में इस पूरे मामले में आखिरकार क्या होता है यह तो देखने वाली बात होगी । लेकिन उत्तराखंड में चल रहे नेता बनाम नौकरशाह के यह मामले धामी सरकार की कार्यशैली पर कई सवाल उठा रहे हैं।